Monday, 13 April 2020

सफलता पर 10 महान विचार!



1.सफलता की राह में गलतियां तो होती है,
मगर हमें बार बार एक ही गलती को नहीं दौराना चाहिए!

2.सफलता आपके पास नहीं आयेगी,यदि सफल बनना
है तो उसकी ओर कदम बढ़ाओ!

3.अवसर मिलने की प्रतिक्षा मत करो , खुद अपने लिए
अवसर का निर्माण करो!

4.जिंदगी के दो नियम है
1.कभी हार न मानना
2.हमेशा पहले नियम को याद रखना.

5.बडी कामयाबी पानी है तो बदलाव जरूरी है!
चाहे वो छोटा हो या बढा!

6.बडा बनो पर उसके सामने नहीं जिसने तुम्हें
बड़ा किया है!

7.इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है
जितना की कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं!

8.सफलता की राह इतनी आसान नहीं होती पर
उसे अपनी मेहनत से आसान बनाना पड़ता है!

9.जो बीत गया उसकी चिंता मत कर जो आने
वाला है उसकी चिंता कर!

10.यदि सफलता पाना चाहते हो तो अपने
तरीके बदलो ,इरादे नहीं!
Share:

0 comments:

Post a Comment

PayUMoney

https://amzn.to/2IJCyEm

BTemplates.com

Ghar. Powered by Blogger.

Search This Blog

Find Us On Facebook

Popular Posts